परमहंस आश्रम के संत राजनदास महाराज से मिले उपमुख्यमंत्री, अगले दौरे पर आश्रम आने का दिया आश्वासन


जफराबाद।
जमैथा गांव स्थित आदि गंगा गोमती तट पर बने बाबा परमहंस आश्रम में शुक्रवार को संत राजनदास महाराज ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भेंट की। इस दौरान संत राजनदास ने उन्हें आश्रम का प्रसाद भेंट कर अगली बार आश्रम आने का आमंत्रण दिया।

उपमुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए जल्द ही परमहंस आश्रम आने का आश्वासन दिया। बातचीत के दौरान उन्होंने जिले के समग्र विकास की दिशा में सकारात्मक प्रयासों का भरोसा भी दिलाया।

संत राजनदास ने कहा कि शीघ्र ही मंदिर परिसर और आने–जाने वाले मार्ग समेत अन्य विकास कार्य पूरे होंगे, जिससे श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|