परमहंस आश्रम के संत राजनदास महाराज से मिले उपमुख्यमंत्री, अगले दौरे पर आश्रम आने का दिया आश्वासन


जफराबाद।
जमैथा गांव स्थित आदि गंगा गोमती तट पर बने बाबा परमहंस आश्रम में शुक्रवार को संत राजनदास महाराज ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से भेंट की। इस दौरान संत राजनदास ने उन्हें आश्रम का प्रसाद भेंट कर अगली बार आश्रम आने का आमंत्रण दिया।

उपमुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए जल्द ही परमहंस आश्रम आने का आश्वासन दिया। बातचीत के दौरान उन्होंने जिले के समग्र विकास की दिशा में सकारात्मक प्रयासों का भरोसा भी दिलाया।

संत राजनदास ने कहा कि शीघ्र ही मंदिर परिसर और आने–जाने वाले मार्ग समेत अन्य विकास कार्य पूरे होंगे, जिससे श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां