जौनपुर दौरे पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक: विकास कार्यों का लिया जायजा, श्रमिकों और मरीजों से की सीधी बातचीत

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को जौनपुर दौरे पर रहे। पुलिस लाइन हेलीपैड पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसु, बदलापुर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण

स्वागत के बाद उप मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन स्थित ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, विद्युत उपकरणों, लिफ्ट और टाइल्स की फिनिशिंग का बारीकी से जायजा लिया और कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

मलिन बस्ती भ्रमण और संवाद

इसके बाद उन्होंने मतापुर मलिन बस्ती का दौरा किया। यहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद किया और बच्चों को चॉकलेट वितरित की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है।

जिला अस्पताल का निरीक्षण

जिला अस्पताल पहुँचकर उन्होंने आपातकालीन वार्ड, महिला वार्ड और दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि मरीजों से अच्छा व्यवहार किया जाए, दवाओं की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित हो, रोस्टर के अनुसार बेडशीट नियमित बदली जाए और अभिलेखों का रखरखाव दुरुस्त रखा जाए।

निर्माणाधीन कारागार का जायजा

उप मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कारागार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार के मॉडल का अवलोकन किया और प्रोजेक्ट मैनेजर से श्रमिकों की संख्या, निर्माण प्रगति एवं सामग्री की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने संस्था को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए। इसी दौरान उन्होंने चंदन का पौधा लगाया और श्रमिकों से संवाद कर उन्हें फल वितरित किए।

श्रमिकों को सहायता राशि और प्रमाण पत्र वितरण

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आर्थिक सहयोग और प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रमिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को एक सप्ताह के भीतर श्रमिकों के लिए शौचालय का निर्माण कराने का आदेश दिया।

मौजूद रहे अधिकारी

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, सहायक श्रमायुक्त देवव्रत यादव, चिकित्सा अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां