“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की रही खास भूमिका, टीबी मरीजों को मिला संबल


जौनपुर, 19 सितंबर।
उमानाथ सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में चल रहे “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति का योगदान सराहनीय रहा। समिति ने महिलाओं को स्वास्थ्य व सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया और यक्ष्मा (टीबी) मरीजों के बीच जागरूकता अभियान चलाया।

मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वास्थ्य योजनाओं—आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत और टीबी मुक्त भारत—की सराहना की। इस दौरान उनके हाथों समिति द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई।

संस्था की संस्थापिका डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिवस का उत्सव नहीं बल्कि समाज में सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश है। उन्होंने बताया कि टीबी मरीजों को पोषण पोटली देकर उनके स्वास्थ्य और आत्मबल दोनों को मजबूती मिलती है। साथ ही अभियान के तहत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशुसांसद सीमा द्विवेदीविधायक रमेश सिंहजिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंहएसपी डॉ. कौस्तुभसीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंहबीएसए गोरखनाथ पटेल सहित जिला प्रशासन, मेडिकल कॉलेज स्टाफ, समाजसेवी संस्थाएं और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मिशन शक्ति का है नारा शिक्षित नारी बनेगी खुद सहारा: एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह

किशोरी की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम — पुलिस अधीक्षक पहुंचे मौके पर

खुटहन ब्लॉक के विद्यालयों में बीएसए ने परखी शिक्षण व्यवस्था दी सख्त चेतावनी|