चोरों ने चाकू से वार करके युवक को किया घायल
दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में मचा हड़कम्प
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव में दिनदहाड़े चोरी की घटना के बाद गृहस्वामी को चाकू से वारकर घायल करने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस मामले के संदिग्ध बताकर छानबीन में जुटी हुई है। घटना शुक्रवार दोपहर की है। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी सत्यदेव मिश्रा घर पर अकेले थे। पिता रोजी—रोटी के सिलसिले में मुम्बई रहते है। परिवार के अन्य सदस्य कहीं बाहर गये थे जबकि उनकी पत्नी जो शिक्षिका है। वह विद्यालय गई हुई थी। पीड़ित ने बताया कि वह घर में मौजूद था तभी मकान के पीछे से सेंध लगाकर अज्ञात चोर मकान में दाखिल हो गये और अन्दर ताला तोड़कर घर का सामान समेटने लगे, गृहस्वामी के विरोध करने पर चोरों ने चाकू से हमलाकर उन्हे घायल कर दिया। उनके बेहोश होने पर चोर घर का सारा सामान लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर सूचना देकर युवक को उपचार हेतु अस्पताल ले गये जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल होने के साथ ही दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने बताया कि घटना संदिग्ध है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या पता लगा पाती है और घटना के पीछे की सच्चाई क्या है?
Comments
Post a Comment