आम के आम गुठलियों के दाम , साबित हो रहा किसानों के लिए, कम लागत में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं किसान
नैनो उर्वरक का प्रयोग
जौनपुर -नैनो जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के महाराजगंज विकास खंड अंतर्गत आधा दर्जन ग्रामीण बाजारों में किसान सभा का आयोजन किया गया।यहां मौजूद किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के बेहतर गुण बताए गए। किसान भी नैनो उर्वरक का प्रयोग कर आम के आम गुठलियों के दाम वाली कहावत को पूरी तरह से चरितार्थ करने में लगे हैं।
महराजगंज में ई बाजार हरित हरिकेश, राजा बाजार में आयोजित किसान सभा में उपस्थित किसानों को नैनो यूरिया प्लस और नैनो डीएपी, नैनो जिंक, नैनो कॉपर और जलविलेय उर्वरक के प्रयोग करने के तरीकों को बताया गया। इस दौरान किसानों ने कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय यादव के साथ खाद बीज के छिड़काव और कीटनाशक के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां पर भी चर्चा की। श्री यादव ने बताया
किसानों को आधुनिक उर्वरक प्रयोग से होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में किसानों को समझाया।
मंच संचालक विवेक बरनवाल ने छिड़काव की छोटी मशीन को किसानों का नया साथी बताया ।
इफको के फसल सुरक्षा विभाग से आए धर्मेंद्र वर्मा ने धान के फसल में गंडों रोग, कड़ुआ रोग ,तना छेदक जैसे बीमारियों से बचाव के गुर बताए।
अजीत यादव ने किसानों को सूक्ष्म तत्वों की पूर्ति करने में इफको के उत्पादों की चर्चा किए किसानों ने खेती में उर्वरक के क्षेत्र में आधुनिक परिवर्तन को जाना।
Comments
Post a Comment