जौनपुर में सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में विद्युत समिति की बैठक संपन्न

जनप्रतिनिधियों ने दी बिजली और टोल प्लाजा के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी

ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, जर्जर तार-खंभे बदलने और टोल प्लाजा पर सुविधाएं सुधारने के दिए कड़े निर्देश

जौनपुर। सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद/विधायक निधि से चल रही अपूर्ण परियोजनाओं और विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

माननीय अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सांसद/विधायक निधि से दिए गए बजट का उपयोग प्राथमिकता तय कर समयबद्ध तरीके से किया जाए। जहाँ भी ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है, वहाँ तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जर्जर तार और खंभों को तुरंत बदला जाए ताकि दुर्घटना की आशंका न रहे। नगर क्षेत्र में खुले तार के बाक्स को भी तत्काल बंद करने के निर्देश दिए।

सांसद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि सभी जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर सिस्टम में दर्ज हों और उनका फोन हर हाल में उठाया जाए। शिकायत की स्थिति में अगली बैठक में कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति, जमीन अधिग्रहण और किसानों के भुगतान पर भी विस्तार से चर्चा की। पॉलिटेक्निक चौराहे पर जल जमाव की समस्या पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि समस्या जल्द दूर की जाए, अन्यथा जिम्मेदारी तय होगी।

टोल प्लाजा प्रोजेक्ट मैनेजरों को निर्देश दिया गया कि उनकी परिधि में आने वाले 20 गांवों की सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा करें। गांवों में पंपलेट, होर्डिंग और ग्राम प्रधानों के माध्यम से पास वितरण और सुविधाओं की जानकारी दी जाए। साथ ही अगली बैठक में जियो-टैग फोटो प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया। आगंतुकों से अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए।

सूचना देने के बावजूद बैठक में रेलवे अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सांसद ने कड़ी नाराजगी जताई और स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।

बैठक में विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, मछलीशहर से डॉ. रागिनी सोनकर, शाहगंज से रमेश सिंह, मल्हनी से लकी यादव, मड़ियाहूं से डॉ. आर.के. पटेल, मुंगराबादशाहपुर से पंकज पटेल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां