विश्वकर्मा पूजा एवं प्रतिमा विसर्जन पर हुआ भव्य कार्यक्रम

जौनपुर। शिल्पकारों के देवता भगवान विश्वकर्मा के पांचों पुत्रों का समागम एवं सम्मान समारोह, शिल्पकार भगवान जी की जयन्ती एवं मूर्ति विसर्जन पर भव्य कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहन लाल स्वर्णकार एडवोकेट प्रदेश चेयरमैन एवं जिलाध्यक्ष आल इण्डिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि राम आसरे विश्वकर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा एवं राकेश मौर्या सपा जिलाध्यक्ष रहे। मंचासीन अन्य अतिथियों में उमाकान्त विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा अध्यक्ष विश्वकर्मा समाज, इन्द्रजीत विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, जगदीश मौर्य, राम प्रताप सोनी संरक्षक, श्याम बाबू वर्मा जिला महामंत्री स्वर्णकार समाज, दिनेश वर्मा, सुरेन्द्र प्रजापति जिलाध्यक्ष प्रजापति समाज जौनपुर, अरूण प्रजापति संरक्षक प्रजापति समाज, हरिद्वारी विश्वकर्मा संरक्षक विश्वकर्मा समाज, जितेन्द्र गुप्ता, शिवेन्द्र गुप्ता, रामू कलवार, साहब लाल गुप्ता आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक विश्वकर्मा ने किया। अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोहन लाल स्वर्णकार ने सभी विश्वकर्मा वंशी भाइयों सहित मंच पर उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आभार ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां