प्रांतीय सिविल सेवा संघ ने 80 लाख रुपए की सहायता राशि दी पीसीएस अधिकारी स्व राज बहादुर यादव के परिवार को


उत्तर प्रदेश सिविल सेवा संघ (कार्यकारी शाखा) के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महासचिव वैभव मिश्रा ,उपाध्यक्ष विश्व भूषण मिश्रा तथा उपाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा स्व बीर बहादुर यादव पी सी एस , जिनकी 42 वर्ष की अल्पायु में असामयिक मृत्यु दिनांक 18-04-23 को हो गई थी, के परिजनों को आज दिनांक 30-04-2023 को तेरहवीं के दिन उनके निवास स्थान ग्राम कोपा पोस्ट लतीफ़पुर जनपद जौनपुर जाकर संघ के 1300 सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से एकत्र की गई 80 लाख (अस्सी लाख) सहयोग राशि का चेक प्रदान किया।
   स्व बीर बहादुर यादव अंतिम समय जनपद ग़ाज़ीपुर की कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। जनपद ग़ाज़ीपुर में तैनात कई विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पृथक से 12 लाख की सहयोग राशि उनके परिजनों को दी गई है। स्वर्गीय बीर बहादुर के पी सी एस बैच (परीक्षा वर्ष 2014) द्वारा अतिरिक्त रूप से 13 लाख का सहयोग उनके परिवार के लिए किया गया हैप्रांतीय सिविल सेवा संघ ने 80 लाख रुपए की सहायता राशि दी पीसीएस अधिकारी स्व राज बहादुर यादव के परिवार को 


उत्तर प्रदेश सिविल सेवा संघ (कार्यकारी शाखा) के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महासचिव वैभव मिश्रा ,उपाध्यक्ष विश्व भूषण मिश्रा तथा उपाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा स्व बीर बहादुर यादव पी सी एस , जिनकी 42 वर्ष की अल्पायु में असामयिक मृत्यु दिनांक 18-04-23 को हो गई थी, के परिजनों को आज दिनांक 30-04-2023 को तेरहवीं के दिन उनके निवास स्थान ग्राम कोपा पोस्ट लतीफ़पुर जनपद जौनपुर जाकर संघ के 1300 सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से एकत्र की गई 80 लाख (अस्सी लाख) सहयोग राशि का चेक प्रदान किया।
   स्व बीर बहादुर यादव अंतिम समय जनपद ग़ाज़ीपुर की कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। जनपद ग़ाज़ीपुर में तैनात कई विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा पृथक से 12 लाख की सहयोग राशि उनके परिजनों को दी गई है। स्वर्गीय बीर बहादुर के पी सी एस बैच (परीक्षा वर्ष 2014) द्वारा अतिरिक्त रूप से 13 लाख का सहयोग उनके परिवार के लिए किया गया है। इस प्रकार कुल १ करोड़ ५ लाख रुपये की सहयोग राशि उनके परिजनों को प्रदान की गई है।अपने मृदुभासी तथा ऊर्जावान साथी के असमय देहांत के पश्चात् मुश्किल वक्त में उत्तर प्रदेश में कार्यरत १३०० पी सी एस अधिकारी उत्तर प्रदेश सिविल सेवा संघ के नेतृत्व में उनके माता पिता , पत्नी, पुत्र (15 वर्ष) तथा पुत्री (5 वर्ष) के साथ खड़े है। इस प्रकार कुल १ करोड़ ५ लाख रुपये की सहयोग राशि उनके परिजनों को प्रदान की गई है।अपने मृदुभासी तथा ऊर्जावान साथी के असमय देहांत के पश्चात् मुश्किल वक्त में उत्तर प्रदेश में कार्यरत १३०० पी सी एस अधिकारी उत्तर प्रदेश सिविल सेवा संघ के नेतृत्व में उनके माता पिता , पत्नी, पुत्र (15 वर्ष) तथा पुत्री (5 वर्ष) के साथ खड़े है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

जानिए डीएम जौनपुर ने आखिर 25 मई को अवकाश क्यो घोषित किया

मुख्तार की मौत का मामला पहुंच रहा है ठंडे बस्ते में,आ गई बिसरा की जांच रिपोर्ट,जानें जांच रिपोर्ट में क्या है