पीसीएस 2024 की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित,जानें पूरे साल का क्या है परीक्षा कैलेन्डर


सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2024 की प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 17 मार्च को और मुख्य परीक्षा सात जुलाई से आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को वर्ष 2024 के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया।
आयोग की ओर से जारी कैलेंडर में 16 परीक्षाएं शामिल की गईं। कैलेंडर संकेत दे रहा है कि आयोग एक साल में दो पीसीएस परीक्षाओं का चयन परिणाम जारी करने की तैयारी में है। पीसीएस-2024 के तहत 220 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी एक जनवरी से शुरू हो चुकी है। आयोग ने लक्ष्य निर्धारित किया था कि पीसीएस-2023 का अंतिम चयन परिणाम प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि से नौ माह के भीतर जारी कर देगा।
पीसीएस-2023 की इंटरव्यू प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई और आयोग अब अपना लक्ष्य पूरा करने की ओर है। अगर इसी तरह पीसीएस-2024 का चयन परिणाम भी प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि से नौ माह के भीतर जारी कर दिया जाता है तो पीसीएस-2024 का परिणाम भी इसी वर्ष जारी हो जाएगा, जो आयोग के लिए नया रिकॉर्ड होगा।
आयोग ने कई परीक्षाओं के लिए कैलेंडर में तिथियां आरक्षित कर ली हैं। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज की स्क्रीनिंग परीक्षा से संबंधित प्रस्तावित नियमावली के शासन द्वारा प्रख्यापित किए जाने के बाद आरक्षित तिथि में परीक्षा होगी। प्रवक्ता जीसीआई, एलटी ग्रेड शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी के पदों की समकक्ष अर्हता निर्धारित होने के बाद परीक्षा तिथि घोषित होगी। राज्य कृषि सेवा परीक्षा, सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम के संदर्भ में शासन के अनुमोदन के बाद आरक्षित तिथि में परीक्षा होगी।
वर्ष 2024 का परीक्षा कैलेंडर परीक्षा-तिथि
1. समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा, 2023 - 11 फरवरी
2. पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, 2024 - 17 मार्च
3. स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेद) (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा, 2023 - 22 मार्च
4. सहायक नगर नियोजक प्रारंभिक परीक्षा, 2023 - सात अप्रैल
5. अपर निजी सचिव परीक्षा, 2023 (शाॅर्टहैंड/टाइप) - नौ अप्रैल
6. स्टाफ नर्स एलोपैथी (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा, 2023 - 24 अप्रैल
7. स्टाफ नर्स (यूनानी/आयुर्वेद) (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा, 2023 - नौ जून से
8. सहायक नगर नियोजक (मुख्य) परीक्षा, 2023 - 19 जून से
9. पीसीएस मुख्य परीक्षा, 2024 - सात जुलाई से
10. समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) मुख्य परीक्षा, 2023 - 28 जुलाई से
11. उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा, 2021 (अवशेष विषय) - 18 अगस्त
12. उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन/प्रशिक्षण) सेवा परीक्षा, 2023 - 25 अगस्त
13. चिकित्साधिकारी यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2023 - 15 सितंबर
14. चिकित्साधिकारी होम्यापैथिक तथा आवासीय चिकित्साधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2023 - 20 अक्तूबर
15. चिकित्साधिकारी होम्योपैथिक (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2023 - 20 अक्तूबर
16. वैज्ञानिक अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा, 2023 - 10 नवंबर।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस