सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मनाई गई गुरु पूर्णिमा
प्रयागराज/ सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर की मीडिया प्रभारी श्रेया सिंह के विज्ञप्ति विद्यालय में गुरुवार को विद्यालय के सरस्वती सभागार मनाई गयी गुरु पूर्णिमा। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं महर्षि वेदव्यास के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। तत्पश्चात सरस्वती मां की वंदना की गई । इस अवसर में विद्यालय के आचार्य एवं मुख्य वक्ता विनोद ने महर्षि वेदव्यास के जीवन के सार को बताने के साथ-साथ युग और सभी युगों में गुरु की महत्ता से सभी को अवगत कराया और विद्यालय की शिशु वाटिका प्रमुख प्रीति शर्मा ने भी गुरु पूर्णिमा पर अपने विचार व्यक्त किया। आगे इसी क्रम में प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तिवारी ने विद्यार्थियों को गुरु-शिष्य परंपरा के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य बताते हुए प्रथम गुरु माँ के महत्व को रेखांकित करते हुए भैया बहिनों को बताया कि अपने माँ की प्रतिदिन चरण वंदना करें| कार्यक्रम में व्यवस्था प्रमुख विजय अभिनंदन, प्रमुख ज्योति जी, धर्मेंद्र, वंदना प्रमुख शैल जी, आराधना, मुस्कान एवंभैया बहिन व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment