शव रखकर सड़क पर जाम : थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही के आश्वासन पर खुला जाम



थरवई / पड़िला में बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में युवक की मौत को लेकर परिजनों ने सड़क पर शव रख कर आवागमन को किया बाधित मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स। मामला थाना क्षेत्र थरवई के पड़िला गांव में बृहस्पतिवार को सड़क हादसे में गांव के ही विनोद कुमार पुत्र द्वारिका  उम्र करीब 37 वर्ष की मौत हो गई थी। जिसमें सूचना मिलने पर थरवई पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को शव घर पहुंचने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने पड़िला महादेव मंदिर बाबा बैज नाथ निकट पुलिया तिराहे के पास अपनी मांग को लेकर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। 
जाम करीब एक घंटे तक रहा इस दौरान यातायात प्रभावित हुआ जिसके कारण जाम दूर तक लगा रहा परिजनों एवं मृतक की बेटी रिया बार बार मांगकर रही थीं की गाड़ी चला रहा साथी घटना स्थल से मौके से फरार है उसकी गिरफ्तारी कर कार्यवाही की जाए। इंस्पेक्टर थरवई अरविंद गौतम के आश्वासन दिया गया की उसकी गिरफ़्तारी कर कार्यवाही की जायगी। उनके इस थाना प्रभारी के इस आश्वासन मिलने पर शव अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया पत्नी गुड़िया बेटा ऋषभ सभी का रो रो कर बुरा हाल रहा। 


 कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम