श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम
श्रावण मास हुआ प्रारम्भ : सुरक्षा व्यवस्था पर रही पुलिस की विशेष नजर
थरवई / श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है जिसमें भक्त विशेष रूप से सोमवार को व्रत और पूजन करते हैं। यह माह आध्यात्मिक उत्थान, मनोकामना पूर्ति और शिव कृपा प्राप्ति का शुभ समय माना जाता है। जिसमें काँवारियों का भोर से ही आना जाना प्रारम्भ हो जाता है साथ ही श्रद्धालु बड़े का श्रद्धा भाव के साथ पड़िला के प्रसिद्ध मंदिर पांडेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक का क्रम जारी हो जाता है। जिसमें पूरे श्रावण मास तक श्रद्धालु दर्शन के लिए आते रहते हैं। वहीं कांवरियों का भी जल लेकर आने का क्रम जारी रहता है। उसी क्रम में पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला में सुरक्षा व्यवस्था की किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो जिसको दृष्टिगत रखते हुए डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह व प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम द्वारा पांडेश्वर नाथ धाम पड़िला में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत निरीक्षण कर जायजा लेते हुए मुख्य मुख्य स्थान पर बैरियर व बैरिकेडिंग सुनिश्चित करते हुए एवं जगह जगह पर पुलिस फोर्स की समुचित व्यवस्था पर बिंदुवार निरीक्षण किया गया। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार ने द्वारा यह अपील की गई की क्षेत्र में श्रावण मास तक सभी मांस मछली की दुकानें बंद रखने की अपील की। श्रावण मास के मुख्य दिवसों पर समुचित पुलिस फोर्स की व्यवस्था व रूट डायवर्जन भी करने पर विशेष ध्यान रहा। मेले में सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध रखने व मंदिर परिसर में जगह जगह सीसीटीवी से भी निरन्तर निगरानी बनी रहने की बात कही गई। वही मंदिर में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न जिसकी सहायता के लिए एक स्थाई पुलिस चौकी स्थापित किया गया। जिससे पीड़ित अपनी समस्या को रख सके। मंदिर परिसर में दर्शन के समय भीड़ न हो जिसके लिए दो लाइनों में चलने की व्यवस्था की गई। साथ चैन स्नेचिंग आदि जैसी घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके। वहीं सभी से अपील किया की जनता आने वाले श्रद्धालुओं व पुलिस का सहयोग करें जिससे हर समस्याओं पर नियंत्रण रखा जा सके। साथ ही लोगों में अच्छा सन्देश भी जा सके। वहीं साफ सफाई को लेकर ग्राम प्रधान महेन्द्र गिरि से अपील किया गया की साफ सफाई व शौचालय आदि सभी पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। वहीं ग्राम प्रधान जैतवारडीह श्रावण मास पर हर संभव सफल बनाने में पूर्ण सहयोग की बात कही। साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सरायचंदी रेलवे स्टेशन, हेतापट्टी, भिदिउरा आदि जगहों पर रात्रि में भी निरंतर गस्त करते हुए संदिग्ध व संदिग्धों पर विशेष नजर रही।
कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment