श्रावण मास हुआ प्रारम्भ : दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस रही एक्टिव
थरवई / 11 जुलाई से श्रावण मास हुआ प्रारम्भ। जिसमें सुबह भोर से ही श्रद्धालुओं के जलाभिषेक का क्रम जारी रहा। सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मौजूद रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे । मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम अपनी टीम के साथ सुरक्षा को लेकर मेला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौजूद रहे। वही पैदल गस्त कर संदिग्ध व संदिग्धों पर पुलिस की विशेष नजर रही। श्रावण मास के प्रथम दिन श्रद्धालु बड़े श्रद्धा भाव के साथ दर्शन के लिए आते रहे और दर्शन कर अपनी श्रद्धा रखी।
पैदल गस्त में मौजूद रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक रावेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उप निरीक्षक संजीव कुमार, सोनू कुमार, राधे श्याम, महिला सब इंस्पेक्टर प्राची यादव, रिचा वर्मा व हेम कुमार, अमित कुमार सहित समस्त पुलिस टीम में रहे। मेले में किसी भी प्रकार की श्रद्धालुओं को समस्याएं ना हों जिसके लिए एक स्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है जिसमें पड़िला मेले में पुलिस कंट्रोल रूम बना है जिसकी निगरानी थाना प्रभारी द्वारा निरंतर बनी रही।
कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment