प्रा० वि० मोहनगंज में तहसील स्तरीय तीरंदाजी एवं शूटिंग खेल प्रतियोगिता हुआ आयोजित



सोरांव / गुरुवार को तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय मोहनगंज में आयोजित हुआ। बी०एस०ए० प्रयागराज देवव्रत सिंह के आदेशानुसार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा के निर्देशानुसार जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मऊआइमा विनय यादव, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक होलागढ़, प्रवीण पटेल ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कौड़िहार एवं विनीत सिंह के सहयोग से तीरंदाजी और शूटिंग की प्रतियोगिता संपन्न हुई शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें बालक वर्ग में प्रिंस उच्च प्राथमिक विद्यालय गोहरी प्रथम एवं शोभित कंपोजिट विद्यालय गोहरी द्वितीय तथा बालिका वर्ग में सबरीन कंपोजिट विद्यालय गोहरी प्रथम एवं रिया कंपोजिट विद्यालय गोहरी द्वितीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर अरविंद कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी, सी बी सिंह, राजीव राय,  सावित्री यादव एवं माया रहीं। पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मोहनगंज की प्रधानाध्यापिका विभा मिश्रा एवं समस्त सहायक अध्यापिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।


कृष्णा मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम