*जौनपुर के तेजीबाजार पुलिस का सरहनीय कार्य दो घंटे में गोली मारकर हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*
*जौनपुर। जिले के तेजीबाजार थाने की पुलिस टीम सरहनीय कार्य करते हुए बीते दिनों गोली मारकर हत्या करने वाले 03 नामजद अभियुक्तों को घटना के 02 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार-*
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
आज दिनांक-10.07.2025 को थाना तेजीबाजार पर सूचना प्राप्त हुई कि बरईपार सिकरारा मेनरोड पर ग्राम सकरदेल्हा पाइप फैक्ट्री के पास में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, प्राप्त सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर मय पुलिस टीम, थाना तेजीबाजार पुलिस टीम एवं अन्य टीमें पहुँची, शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने पर मृतक की पहचान सरोज पाठक पुत्र दयाशंकर पाठक नि0 हरिगांव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर(जो बरईपार में गैरेज में काम करते थे, काम करके घर लौट रहे थे) के रुप में हुई, घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनो को सूचना दी गई, मृतक के पुत्र अजीत पाठक की तहरीर पर मु0अ0सं0-111/2025 धारा-103(1) BNS बनाम 03 नामजद व कुछ अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर मुखबिर की सूचना पर नामजद तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तारी अभियुक्तों का विवरण-*
1. घनश्याम पाठक पुत्र जयराम पाठक निवासी हरिगाँव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
2. अदीप पाठक पुत्र धनश्याम पाठक निवासी हरिगाँव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
3. नागेन्द्र पाठक पुत्र आशाराम पाठक निवासी हरिगाँव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 दिव्य प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष तेजीबाजार जौनपुर मय पुलिस टीम।
Comments
Post a Comment