पंचायत चुनावः डीएम का आदेश टोकेन के जरिए नामांकन फार्म करें वितरित

 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा कार्यालय, खंड विकास अधिकारी, मुंगराबादशाहपुर का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को निर्देश दिया कि टोकन के माध्यम से नामांकन फार्मो का वितरण कराया जाए। नामांकन फॉर्म खरीदने आए लोगों को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग अवश्य करे। उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि नामांकन कक्ष में घड़ी, सीसीटीवी कैमरा एवं इंटरनेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी  द्वारा स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल सार्वजनिक महाविद्यालय, मुंगराबादशाहपुर एवं बिहारी महिला महाविद्यालय, मछलीशहर, इंद्राजी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, ताहिरपुर, सिकरारा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मतगणना स्थल आईपी तकनीकी पर आधारित सीसीटीवी कैमरा लगाए।


Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम