वर्षात के पहले नगर की साफ सफाई हो दुरूस्त लापरवाही क्षम्य नहीं होगी- गिरीश चन्द यादव राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)


जौनपुर । खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) गिरीश चन्द्र यादव ने नगर के ओलन्दगंज मोहल्ले में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। राज्यमन्त्री ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही के लिए मौके पर उपस्थित नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सन्तोष मिश्रा व सफाई इस्पेक्टर हरिश्चंद्र यादव को कड़ी फटकार लगाई
राज्यमंत्री ने कहा बरसात के मौसम को देखते हुए नगर छोटे बड़े सभी नाला व नालियों शीध्र सफाई  करने का निर्देश दिया और सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।
 इस अवसर पर नगर अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव , राजेश गुप्ता , सभासद सतीश सिंह त्यागी, सभासद बसन्त प्रजापति ,  आलोक मिश्रा बुल्ली, सतेन्द्र सिंह मुन्ना , महेद्र सोनकर , संदीप जयसवाल , डॉ रोहित सिंह , रिंकू मौर्य , ओपी सिंह , मनोज तिवारी ,नगर उपाध्यक्ष  राजेश कन्नौजिया , धर्मपाल कन्नौजिया, अभिषेक श्रीवास्तव , नगर मंत्री  दीपक मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, आयुष अस्थाना, पवन मौर्या व अन्य प्रमुख कायकर्ता गण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली