पिकअप में बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल पुलिस कार्रवाई में जुटी


जौनपुर। जनपद के थाना केराकत क्षेत्र स्थित आजाद नगर बाजार के पास बीते देर रात बाइक और पिकअप की आमने- सामने हुई जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल हो गया।
खबर है कि जफराबाद थाना क्षेत्र के करमही गांव निवासी जोगेंद्र गौतम 16 नवंबर 24 शनिवार को अपने रिश्तेदार संजय कुमार के साथ बाइक से केराकत एक चौथ कार्यक्रम में शामिल होने गया था। देर रात जोगेंद्र और संजय दोनो खाना खाकर एक बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जोगेंद्र अपने रिश्तेदार संजय कुमार को उसके घर अमरा छोड़ने के लिए जा रहा था। 
जैसे ही जोगेंद्र आजाद नगर बाजार के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप से आमने- सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहा जोगेंद्र गौतम (23) पुत्र बेचू राम की मौके पर ही मौत हो गई। वही संजय कुमार (34) निवासी अमरा थाना गौराबादशाहपुर घायल हो गया। संजय का पैर टूट गया और सिर में भी चोट आई है। 
दुर्घटना की खबर वायरल होते ही  थाना केराकत की पुलिस मौके पर पहुंची घायल संजय कुमार को जिला अस्पताल भेजवाकर जोगेंद्र के शव को कब्जे में ले लिया। हलांकि घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिकअप की एक साइड की लाइट बंद थी। जिसके कारण यह दुर्घटना घटी। 
जोगेंद्र की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया। रात में ही काफी संख्या में ग्रामीण मर्चरी हाउस पहुंच गए। जोगेंद्र दिल्ली में रहकर प्राइवेट  नौकरी करता था। अभी दो सप्ताह पहले ही घर आया था। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां मनतारा देवी रोते- रोते बेसुध हो जा रही हैं।प्रभारी निरीक्षक केराकत अवनीश राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलते ही उक्त वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र में दिन दहाड़े चली गोली एक युवक घायल, पुलिस छानबीन में जुटी

आधी रात को तड़तड़ाई गोलियां वाहन चालक की हत्या,पुलिस कर रही है जांच पड़ताल