पंचायत चुनावःकटहल से लेकर लहसुन कैची से लेकर क्रेन तक जाने क्या क्या मिले चुनाव निशान

 

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत के इस चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के पश्चात अब सभी 83 वार्डो के प्रत्याशीयों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। इसी के साथ ही चुनाव अपने चरम सीमा पर पहुँच गया है।  आयोग की तरफ से जारी चुनाव चिन्ह में आरी, उगता सूरज, कप-प्लेट, कलम दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइप राइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकश, तराजू, ताला-चाभी, थर्मस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, बल्ला, फावड़ा-बेल्चा, मछली, रेडियों, रोड रोलर, लट्टू, लाउड स्पीकर, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए इस्तरी, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हथठेला, हल, कटहल, मेज, मोबाइल फोन, लहसुन, सपेरा, सीमेंट की बोरी, सूटकेस, हैंगर, लेकर पोस्टर स्टीकर के जरिए प्रचार अभियान की गति तेज हो गयी है। 
बतादे कि जनपद में पंचायत का चुनाव प्रथम चरण में 15 अप्रैल को सम्पन्न होगा। चुनाव चिन्ह मिलने के साथ सभी प्रत्याशी गण मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ जुट गये है। चुनाव चिन्ह बताते हुए वोट खरीदने का भी खेल शुरू कर दिये हैं। चुनाव चिन्ह की पहचान कराने के नाम पर पोस्टर बाजी की जा रही है जबकि आयोग का आदेश है कि आचार संहिता का पालन किया जाये और आचार संहिता में पोस्टर आदि मना है।  


Comments

Popular posts from this blog

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि

बोलेरे की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान साथी घायल