मतदाता जागरूकता के लिए 23 अप्रैल को मानव श्रृंखला बनेगी- बीएसए जौनपुर


जौनपुर।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने अवगत कराया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत 23 अप्रैल 2024 को प्रातः 07.30 बजे मतदाता जागरुकता हेतु मानव श्रृखंला का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया है। उक्त मानव श्रृखंला में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विवरण के अनुसार प्रतिभाग किया जाना है। मतदाता जागरुकता हेतु मानव श्रृखंला केरारवीर मन्दिर (सद्भावना पुल) से अम्बेड़कर तिराहा जिलाधिकारी आवास तक बनेगी।
तहसील के अन्तर्गत आने वाले नगर क्षेत्र, सिकरारा, धर्मापुर व करंजाकला, केरारबीर मंदिर से ओलन्दगंज मोड़ तक, तहसील केराकत, मुफ्तीगंज, जलालपुर व डोभी हेतु ओलन्दगंज मोड़ से लालजी टाकीज तक, बदलापुर व महराजगंज क्षेत्र के लालजी टाकीज मोड़ से प्रेमगाढ़ा शोरुम तक, मड़ियाहॅू रामपुर, रामनगर व बरसठी क्षेत्र के प्रेममाढ़ा शोरुम से मियांपुर मोड़ तक, शाहगंज, खुटहन व सुइथाकला क्षेत्र के मियांपुर मोड़ से कलेक्ट्रेट गेट तक, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज व सिरकोनी क्षेत्र के कलेक्ट्रेट गेट से अम्बेड़कर तिराहा तक मानव श्रृखंला का आयोजन किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

जल्द शुरू हो सकता जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण !

कूड़े और गंदगी से बढ़ती जा रही है , आस्था की केंद्र शीतला चौकियां धाम मन्दिर का परिसर

वेल्डिंग शॉप के अंदर चल रहा था अवैध असलहा फैक्ट्री, गिरफ्तार