जौनपुर पारिवारिक विवाद में वृद्ध पुत्र की संदिग्ध मौत, शव लेकर भागते समय पुलिस ने पकड़ा


जौनपुर --सुरेरी थाना क्षेत्र के राईपुर गांव में पारिवारिक विवाद के बीच वृद्ध पुत्र गजराज पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले में परिजन हार्ट अटैक और मारपीट दोनों की बातें सामने ला रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक गजराज पाल के पिता धनजीत पाल व भाइयों प्रेमपाल और हंसराज से जमीन के बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। रविवार की रात भी कहासुनी के बाद विवाद मारपीट में बदल गया। मृतक की बहू अनीता देवी ने आरोप लगाया कि ससुर और देवर ने लाठी-डंडे से गजराज की पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

परिजनों पर आरोप है कि वे शव को ठिकाने लगाने की कोशिश में मैजिक वाहन से लेकर भाग रहे थे। सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस ने नई बाजार बॉर्डर पर वाहन को रोक लिया। चालक मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों ने पहले हार्ट अटैक और बाद में मारपीट से मौत की बात कही, लेकिन अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि