*अयोध्या दर्शन से लौट रहे यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत*


जौनपुर।लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर क्रॉसिंग के पास सोमवार को डबल डेकर टूरिस्ट बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से अयोध्या दर्शन के लिए आये थे। दर्शन के बाद यात्री वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए निकले थे। रास्ते में सीहीपुर क्रॉसिंग के पास बस ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी।

बस में कुल 50 यात्री सवार थे। मृतकों में आशा भवल, गुलाब, चालक दीपक और एक अज्ञात शामिल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनके इलाज की जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए। साथ ही घायलों व परिजनों को हर संभव सहायता व त्वरित इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह