सचेत मतदाता सशक्त लोकतंत्र के है प्रहरी: प्रो.निर्मला एस. मौर्य




राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वेबिनार का हुआ आयोजन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर के एनएसएस,रोवर्स-रेंजर्स,एक्टिविटी क्लब,आईक्यूएसी एवं महिला अध्ययन केंद्र के सहयोग से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन हुआ। 
इस वेबिनार में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य ने कहां कि सचेत मतदाता सशक्त लोकतंत्र के प्रहरी हैं।वेबीनार में उपस्थित लोगों को कुलपति ने मतदाता शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य प्रो.आर.एन. त्रिपाठी ने कहां की मतदान भारत की मूल आत्मा के विस्तार का अधिकार है।उन्होंने विस्तार से एक-एक वोट का महत्व के बारे में बताया।स्वागत भाषण प्राचार्य, गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर,जौनपुर प्रो.बी.के. निर्मल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य, तिलकधारी पीजी कॉलेज,जौनपुर प्रो.आलोक कुमार सिंह ने दिया।कार्यक्रम का संचालन एवं रूपरेखा एनएसएस समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव तथा तकनीकी सहयोग डॉ. शशिकांत यादव एवं डॉ. धीरेंद्र चौधरी ने किया।इस अवसर पर प्रो.मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, संयोजक रोवर्स -रेंजर्स डॉ. जगदेव, डॉ गिरिधर मिश्र, डॉ लक्षण सिंह,डॉ पुनीत धवन, डॉ पंकज सिंह, डॉ. सिधारी  यादव, डॉ.नीलमणि सिंह, डॉ आलोक प्रताप सिंह,डॉ. अविनाश वर्मा, डॉ.अवधेश कुमार मिश्र, डॉ अजय कुमार सिंह ,डॉ राकेश बिंद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने जारी की दूसरी सूची जानें किसे कहां से लड़ा रही है चुनाव देखे सूची

यूपी में सात चरण में मतदान, जानें किस चरण में कौन सीट का होगा मतदान

भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन को रौदा, घटनास्थल पर तीनो की मौत