राज्य मंत्री ने दैवी आपदा पीड़ितों को दी सहायता राशि

 
जौनपुर । सदर विधानसभा के ग्राम पंचायत जनापुर (सतहड़ा) में विगत  कुछ दिन पूर्व दैवीय आपदा के चलते  कुछ परिवारों  के घर क्षतिग्रस्त हो गए थे, आज चार अलग-अलग परिवारों जिसमें  भीम पुत्र रामकुमार , शोभोवती पत्नी संतलाल , सुमित्रा पत्नी दयाराम , सुशीला पत्नी नंदलाल को प्रति परिवार 5200/- रुपए एवं एक परिवार मानवता पत्नी पमजल  को 95000/- रुपए की आर्थिक रूप से मदद आवास व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री  गिरीश चन्द्र यादव द्वारा दिया गया है । इस दौरान उपज़िलाधिकारी सदर उपस्थित रहे।

               

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार