05 दिसम्बर को लोक सेवा आयोग की परीक्षा के सेन्टरों में बदलाव देखें सूची


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 5 दिसंबर होने वाली परीक्षा के कई एग्जाम सेंटरों में बदलाव किया गया है। यूपीपीएससी ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट  uppsc.up.nic.in  सूचना जारी की गयी है।

लोक सेवा आयोग के नोटिस के अनुसार, कानपुर नगर के एक परीक्षा केंद्र में आंशिक बदलाव किया गया है। आयोग के इस बदलाव से रोल नंबर 035486 से 040388 रोल नंबर तक के अभ्यर्थी प्रभावित हैं। वहीं लखनऊ के कई परीक्षा केंद्रां के पते में संशोधन किया गया है।

इन अभ्यर्थियों को पहले से दिए गए परीक्षा केंद्र के पते- "परीक्षा उपकेंद्र कोड-41/018 एब विद्यालय इंटर कॉलेज मॉल रोड अपोजिट ग्लोबस मेगा मॉल ऑफिस नौबस्ता कानपुर" के स्थान पर परीक्षा उपकेंद्र कोड-41/018 एबी विद्यालय इंटर कॉलेज, मॉल रोड  अपोजिट ग्लोबस मेगा मॉल कानपुर नगर किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली