आटो स्वामी ने अपने ही आटो चालक को जानें क्यों मारी गोली, चालक पहुंचा अस्पताल, मालिक हुआ फरार



जनपद प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में राजरूपपुर में एक आटो वाहन के मालिक ने चालक को गोली मार दी। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि मालिक के कहने पर वह वाहन नहीं ले जा रहा था। पेट में गोली लगने से आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है, हालांकि वह अभी तक पकड़ में नहीं आया।
धूमनगंज के जयरामपुर निवासी उमेश पासी आटो चालक है। वह जयंतीपुर के रहने वाले प्रवेश तिवारी का वाहन चलाता है। रविवार रात प्रवेश उससे राजरूपपुर में मिला और सोमवार को ट्रांसपोर्ट नगर से कुछ सामान आटो में लादकर ले जाने की बात कही। जिस पर उमेश ने कहा कि उसे सोमवार को कुछ काम है, इसलिए वह नहीं जा सकता। इससे आक्रोशित होकर प्रवेश तिवारी ने उसे तमंचे से गोली मार दी।
गोली लगने के बाद खून से लथपथ होकर उमेश वहीं गिर पड़ा। आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तो आरोपित भाग निकला। इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने बताया कि प्रवेश तिवारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है, जल्‍द ही वह पकड़ा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड