स्वर्ण व्यवसायी राम नरायन सेठ की हृदयाघात से मौत, निधन की खबर वायरल होते ही शुभ चिन्तक हुए शोकाकुल




जौनपुर। बसपा के बरिष्ठ नेता, समाजसेवी आभूषण व्यापारी रामनारायण सेठ "मामा" का शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके मौत की खबर मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ गयी है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो का उनके आवास कसेरी बाजार में ताता लगा हुआ है। 

मिली जानकारी के अनुसार बसपा नेता रामनारायण सेठ "मामा" कसेरी बाजार में दुकान खोलकर सोने चांदी का व्यापार करते थे दुकान के ऊपर ही उनका मकान है। आज सुबह वे स्नान ध्यान करने के बाद दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहे थे इसी बीच उनके सीने में दर्द होने के कारण बेहोश होकर गिर पड़े परिवार वाले उन्हे अस्पताल ले गये जहां पर डाक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। 


Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार