तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितता को लेकर अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी

एसडीएम सहित सभी अधिकारियोंको दिया प्रस्ताव संबंधी ज्ञापन

केराकत, जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष राजमणी यादव एडवोकेट व  महामंत्री दिनेश पाण्डेय एडवोकेट के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिवक्तागणों ने केराकत तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार व भारी अनियमितताओं को लेकर गहरी नाराजगी जताई। साथ ही चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि तहसील में चल रही चरम सीमा अनियमितता व भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो हम लोगों को अपनी वक़ालत बंद करने पर मजबूर होना पड़ेगा। बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव से संबंधित एक ज्ञापन एस डीएम, एसडीएम न्यायिक व तहसीलदार को देकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई। दिये गये ज्ञापन में सभी ए आर के लोगों को पत्रावलियों की प्रतिअलग-अगल पटल स्थापित कर जिम्मेदार बनाने, तहसील स्तरीय न्यायालयों में विधिक प्रक्रियाओं का पालन कर निस्तारण करने, नामांतरण वादों का निस्तारण 45 दिन के अंदर करने, बैनामे की पत्रावलियों से गायब होने वाले मूल खतौनी व हलफ नामे  पर अंकुश लगाने, सभी आदेशों का एक सप्ताह के अंदर कम्प्यूटरीकरण करने, प्रतिदिन मुकदमों का मुआइना करने व्यवस्था करने व नकल उपलब्ध कराने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के निस्तारण अविलंब करने,तथा बार बेंच में समन्वय स्थापित रखने हेतु समय-समय पर संयुक्त बैठक करने सहित 22 मांगें शामिल रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी

जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद -बाबू सिंह कुशवाहा