विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत


 मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रबीना सरोज नामक महिला ने बीती रात टीनशेड में लगे बल्ली में साड़ी से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। गौतम सरोज की नींद खुली तो उन्होंने अपनी पत्नी रुबीना को फांसी पर लटका हुआ पाया। शोर मचाने पर आस—पास के लोग इकट्ठा हो गये जिन्होंने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर रामपुर थानाध्यक्ष देवानन्द रजक और चौकी प्रभारी सुरेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने घटना का वीडियो बनाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतका के परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे भदोही जनपद के भगवानपुर कनेरी गांव से जमालपुर चौकी पहुंचे। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप करते हुये कहा कि ससुराल वाले उनकी बेटी को आये दिन प्रताड़ित करते थे। उन्हें शक है कि उनकी बेटी की हत्या करके उसे फांसी पर लटका दिया गया है। परिजनों ने पुलिस और ससुराल वालों पर बिना सूचना दिये पोस्टमार्टम भेजने का भी आरोप लगाया है। परिजन प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने के लिये चौकी पर डटे रहे जहां पुलिस अधिकारियों ने घण्टों समझाने के बाद किसी तरह मामला शान्त किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है। बता दें कि मृतका रवीना को दो पुत्री है। पहली साक्षी 6 वर्ष एवं दूसरी इच्छा 4 वर्ष है। मृतका के पति गांव में रहकर ट्रैक्टर खरीदकर खेत जुताई का कार्य करता था जिससे परिवार का भरण—पोषण करता था।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

कक्षा 9 के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, पेट्रोल पंप के पीछे मिला शव, गांव में फैली सनसनी

जनता का फोन उठाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : सांसद -बाबू सिंह कुशवाहा