नोडल अधिकारी/ सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह की मौजूदगी में मनाया गया जन औषधि दिवस व निकाली गई रैली
चीफ फार्मासिस्ट ड्रग वेयर हाउस अरबिन्द सिंह द्वारा जन औषधि केन्द्र के द्वारा जन औषधि का प्रदर्शन किया गया, जनपद के औषधि निरीक्षक चन्द्रेश द्विवेदी द्वारा जन औषधि केन्द्रों से प्राप्त होने वाली सस्ती एंव गुणवत्तापूर्ण औषधियों के विषय में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों के सफल संचालन हेतु जन साधारण की भागीदारी पर विस्तृत विवरण दिया गया।
कार्यालय में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0सी0 पतं, डा0 राजीव कुमार, डा0 एन0के0 सिंह एंव सत्यव्रत त्रिवाठी डी0पी0एम0 द्वारा अवगत कराया गया कि देश के हर व्यक्ति तक सस्ती एंव गुणवत्तापूर्ण दवाईयॉ पहुचाना सरकार का संकल्प है, अच्छी दवाईया, सस्ती दवाईयॉ सभी के लिये सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण औषधियॉ जन औषधि केन्द्रों से प्राप्त होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की विस्तृत जानकारी अवगत करायी गयी जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि जन औषधि परियोजना की प्रगति वर्ष 2014 में 80 केन्द्रों से बढकर आज 15000 केन्द्र खोले जा चुके है, मार्च 2026 तक 20000 केन्द्र और मार्च 2027 तक 25000 केन्द्र स्थापित किये जायेगे। ब्राण्डेड दवाईयों के 80 प्रतिशत तक सस्ते दामों पर जन औषधि केन्द्रों पर औषधियॉ मलेगी, कुल जन औषधि केन्द्रों पर 2047 दवाईयॉ एंव 300 सर्जिकल और अन्य उत्पाद 100 प्रतिशत एनएबीएल लैब द्वारा जॉचे हुए गुणवत्तापूर्ण औषधियॉ मिल रही है, वर्तमान समय में जनपद में जिला चिकित्सालय, सामु0स्वा0केन्द्र सुजानगंज, एंव शाहगंज मे जन औषधि केन्द्र संचालित है जिसका सीधा लाभ जनमानस को प्राप्त हो रहा है तथा सभी सामु0स्वा0केन्द्रों पर एंव मेडिकल कालेज में आगामी दो माह में जन औषधि केन्द्रो की स्थापना हेतु कार्यवाही चल रही है।
विशिष्ट अतिथि द्वारा जन औषधि दिवस के अवसर पर जेनरिक दवाओं के व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने हेतु अपना विचार व्यक्त किये, इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा द्विवेदी राज्य सभा सांसद द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी एंव अन्य विभागों के अधिकारियों एंव कर्मचारियों को जेनरिक दवाओं के उपयोग हेतु प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु अपना विचार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में का संचालक अरविन्द सिह चीफ फार्मासिस्ट द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment