जिलाधिकारी जौनपुर से सुनीता देवी ने लगाया न्याय की गुहार
जौनपुर -खेतासराय ---सुनीता देवी पत्नी बाबूलाल सोनकर मोहल्ला डोभी थाना खेतासराय तह० शादगंज जिला जौनपुर की निवासिनी है घटना दिनांक 05/03/2025 लगभग सायं 05:00 बजे की है प्रार्थिनी व उसके पति खेत में काम कर रहे थे उसी समय जमीनी विवाद व आपसी रंजिश को लेकर प्रार्थिनी के जेठ राजन सोनकर व देवर सूरज सोनकर पुत्रगण भोलानाथ सोनकर व नेगा सोनकर पत्नी राजन सोनकर व किरन सोनकर पत्नी सूरज सोनकर एक राय होकर गाली देते हुए घर से लाठी डण्डा लेकर यह कहते हुए आए कि यहां से भाग जाओ तुम्हारा यहां कुछ नहीं है जब हम लोगो ने मना किया तो हम प्रार्थिनी व हमारे पति को लाठी डण्डे वहां रखे कुदार व बाल्टी से मारने लगे। हम व हमारे पति वहां से जान बचाकर भागने लगे परन्तु उपरोक्त लोगो ने हम प्रार्थिनी व हमारे पति को घेरकर जान से मारने की नीयत से लाठी डण्डे व कुदार बाल्टी से बेतहासा पीटे जिससे हम प्रार्थिनी के पति के शरीर व सिर में गम्भीर चोटे आई उनका सिर फट गया। गांव के शकुन्तला, रामअजोर व भोनू ने आकर बील बचाव किया तब जाकर हम लोगो की जान बची। कुछ दिन पूर्व राजन सोनकर के साले विजई सोनकर ने हम प्रार्थिनी के पति को धमकी भी दिया था कि यदि तुम लोग जमीन नहीं छोडेगे तो जान से हाथ धो बैठोगे। हम प्रार्मिनी के पति गंभीर रूप से घायल होने के
कारण सदर हास्पिटल जौनपुर में भर्ती है।
Comments
Post a Comment