दहेज एवं नशा मुक्ति के लिए छात्रों ने संकल्प लिया

जौनपुर। प्रदेश शासन के निर्देश पर शुक्रवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में "पढ़े विश्वविद्यालय, पढ़े महाविद्यालय" अभियान के तहत मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में छात्रों ने दहेज एवं नशा मुक्ति के लिए संकल्प लिया।

इस अवसर पर सभी कक्षाओं में छात्रों एवं छात्राओं ने एक घंटे तक पुस्तकों का अध्ययन कर शिक्षा के प्रति अपनी रुचि और प्रतिबद्धता प्रकट की।

कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के सौदागर हाल में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने दहेज मुक्त समाज एवं नशा मुक्ति के लिए शपथ ली। इस संकल्प के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान,समस्त प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपीयो को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,

जौनपुर: रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, सुरक्षा व्यवस्था नदारत,