साढ़े अठ्ठारह करोड़ रूपये से होगा सिद्दीकपुर से जमुहाई मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण


जौनपुर। जनपद में विकास पुरुष का पर्याय बन चुके प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने सदर विधान सभा क्षेत्र में आज बुधवार को फिर एक ऐसी सड़क का शिलान्यास किया जो जौनपुर मुख्यालय और आजमगढ़ की सीमाओ को जोड़ने का काम करेगी। राज्य मंत्री श्री यादव ने खासा प्रयास कर 11.6 किमी लम्बी सड़क सिद्दीकपुर से जमुहाई तक के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृत कराया है।
यहां बता दे कि इस सम्पर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराने में कुल लागत लगभग 1843.25 लाख रूपये यानी (अठ्ठारह करोड़ तिरालिस लाख पच्चीस हजार मात्र) रूपये खर्च होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि इस सम्पर्क मार्ग का चौड़ीकरण हो जाने से दोनों जनपद के लोगो को लाभ मिलेगा। इस परियोजना को पूरा होने पर जनपद वासियों को बहुत लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा मोदी जी योगी जी की सरकार में विकास कि गंगा बह रही है। चारो तरफ सड़को का जाल बिछ गया है। हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम किया है। चाहे सड़क हो,बिजली हो,ग्रामीण पेयजल हो, गरीबो का आवास हो,आयुष्मान कार्ड हो,रोजगार करने के लिए तमाम तरह के लोन भी दे रही है
विश्वकर्मा योजना हो,मुद्रा लोन हो, रेहड़ी पटरी तक रोजगार करने वालों कि चिंता भाजपा की वर्तमान सरकार ने किया है।
शिलान्यास कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ रामसूरत मौर्य, शिव कुमार सिंह पूर्व प्रधान, सावले सिंह पूर्व प्रधान, श्याम कन्हैया सिंह, रविंद्र सिंह,  प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, शरद सिंह, रविंद्र सिंह राजू दादा, राजकेशर, अमित श्रीवास्तव, अजय सिंह, जितेंद्र सिंह, मनीष श्रीवास्तव, श्यामबाबू यादव जिला पंचायत सदस्य, राधे पाल  व दीपक सिंह, बलवंत सिंह, विकास शर्मा, ब्रमेश शुक्ला व संजय पाठक आदि लोग उपस्थिति रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने