उपचार के बीएचयू ले जाये जा रहे मुख्य आरक्षी का निधन,विभाग शोकाकुल
जौनपुर। थाना शाहगंज की अधीनस्थ चौकी बीबीगंज पर तैनात मुख्य आरक्षी की की तबीयत मंगलवार की सुबह अचानक बिगड़ गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। बीएचयू ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वह बलिया जिले के नगवा थाना क्षेत्र के दुबहर गांव के रहने वाले थे।
बीबीगंज चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी रामचंद्र यादव (55) पुत्र स्व. रामदास यादव की मंगलवार की सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बीएचयू जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। रामचंद्र 1990 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि मुख्य आरक्षी की हालत अचानक खराब हो गई थी। बीएचयू ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
Comments
Post a Comment