पीयू में होगी प्रवेश परीक्षाए 25 और 26 जुलाई को



जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विषयों में सत्र 2023-24  में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 25 और 26 जुलाई 2023 को आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 जुलाई को विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। 25 जुलाई को डिप्लोमा इन फार्मेसी, बीसीए, एमबीए, एमबीए (बिजनेस एकोनामिक), एमबीए (फाइनेंस कंट्रोल), एमबीए (ई-कामर्स), (एमबीए एग्रीबिजनेस), एमबीए (एचआरडी), बीकाम (आनर्स) एवं 26 जुलाई को बीएससी (जूलाजी, बाटनी, केमिस्ट्री, इनवार्मेंटल साइंस, फिजिक्स, मैथस, केमिस्ट्री, जिओलाजी, माइक्रोबायलाजी) बीएससी (आनर्स)  बायोटेक्नालाजी, बीएससी (आनर्स) पर्यावरण साइंस, बीए. एल.एल.बी. (आनर्स) पांच वर्षीय इंट्रिग्रेटेड कोर्स तथा एमसीए की प्रवेश परीक्षाएं होंगी। जिन विषयों में सीट से कम आवेदन आएं हैं उसका प्रवेश काउंसिलिंग,मेरिट के आधार पर 20 जुलाई से शुरू हो गया है। सभी परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर के फार्मेसी संस्थान में कराई जाएंगी। प्रवेश परीक्षा की समय सारणी एवं विभागों के मोबाइल नंबर सहित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस