सामूहिक विवाह योजना के तहत 551 जोड़ो की करायी गयी शादी, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद


जौनपुर। टीडी पीजी कालेज के उमानाथ सिंह मैदान में आज शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक मंडप में लगभग 551 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ। 
राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव एवं राज्यसभा सदस्य सीमा दिवेदी एवं विधायक जफराबाद डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि समाज में दहेज एक बडी विडंबना है। पिता को बेटी के पैदा होते ही शादी की चिंता सताने लगती थी ,लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने सबकी चिंता करते हुए उन गरीब पिता की बेटियों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराने की जिम्मेदारी ली है। इस अवसर  पर अन्य सरकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी। सांसद ने नवदंपतियो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से  लगभग 551 लोंगो का घर बस पाया है। उन्होंने कहा कि बेटी बेटे में कोई फर्क नही है ,अब बेटियां परिवार के लिए बोझ नहीं है। गरीब बेटियो के शादी की चिंता सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि कन्यादान से बडा कोई दान नही है। यह बड़ा पुनीत कार्य किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े को दस हजार रुपये का सामान, 35 हजार रुपये का चेक वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ रमेश चंद्र यादव ने किया।  इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड