चंदवक में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक फिसलने से 18 वर्षीय युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जौनपुर। जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनीबारी गांव के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान गाजीपुर जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तराशा निवासी आदित्य कुमार पुत्र स्वर्गीय दिनेश कुमार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य शुक्रवार की शाम चंदवक बाजार आया था। देर रात करीब 9:30 बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार के चलते उसकी बाइक

अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए घायल युवक को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही चंदवक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि आदित्य के पिता की करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी। वे सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थे। पिता की मृत्यु के बाद आदित्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिलने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन इससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। आदित्य अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक की लहर है।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी