राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने जताया शोक

खेतासराय, जौनपुर। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने शनिवार को खेतासराय नगर पंचायत में पहुंच कर माली परिवार समेत तीन लोगों के आकस्मिक निधन की खबर पर पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदना जताई।राज्यमंत्री श्री यादव सबसे पहले नगर के कोहरऊटी वार्ड स्थित सुशील माली के पैतृक आवास पर गए। यहां सुशील के पिता हीरा लाल माली जिनका निधन  बीते 23 दिसंबर को हुआ था।68 वर्षीय हीरालाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। सुशील की माता इंद्रावती देवी के साथ अन्य परिवार वालों के साथ मिल कर उन्होंने अपनी शोक संवेदना जताई। इसके बाद राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इसी परिवार के लालता माली के निधन पर उनके यहां भी पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया। बताते चलें कि लालता प्रसाद माली का निधन बीते शुक्रवार की सुबह आठ बजे हुआ था। उनके पौत्र शिवम माली से मिल कर राज्य मंत्री ने अपनी शोक सवेंदना जताई। इसके अलावा पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता के दादा हरिश्चंद्र गुप्ता के निधन पर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया। इस मौके पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के साथ पूर्व विधायक बांकेलाल सोनकर, प्रतिनिधि अजय सिंह, धर्मेंद्र मिश्र, धर्मरक्षक मनीष गुप्ता, रविंद्र मिश्र, मंडल अध्यक्ष उपेंद्रनाथ मिश्र, डॉ चन्द्रजीत मौर्य, ईशान जायसवाल अन्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी