36 घंटे बाद भी फूलचंद्र के हत्यारों का सुराग नहीं लगा सकी पुलिस

खुटहन, जौनपुर। पनौली गांव में ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक व यूपी पुलिस के कांस्टेबल के पिता फूलचंद्र पासवान की हत्या का रहस्य और गहराता जा रहा है।  घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। उसकी हत्या के पीछे हत्यारों की मंशा क्या थी,इसे भी पुलिस स्पष्ट नहीं कर पा रही है। पीएम रिपोर्ट में ईंट से प्रहार कर हत्या ने मामले में और रहस्य बना दिया है। यदि हत्यारे योजनाबद्ध ढंग से आये होते तो साथ में लाठी डंडा या चाकू तमंचा जरूर लेकर आते। लेकिन यहां मौके पर हमले में प्रयुक्त ईंट बरामद हुआ है। दूसरी बात पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात मृतक के बेटे विवेक पासवान के द्वारा दी गई तहरीर में अज्ञात हत्यारों के द्वारा पिता की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है। लूट को तहरीर में नहीं दर्शाया गया है। उधर घर पर रह रहे पिता चंद्रभूषण और भाई मेवाराम सहित अन्य स्वजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। ऐसी परिस्थिति में हत्यारों की तलाश पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में घने कुहरे के चलते कुछ स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है। सर्विलांस टीम के सहारे पुलिस काल डिटेल के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी