व्यापार मण्डल ने सुरक्षा के दृष्टिगत पुलों पर रेलिंग लगाने के लिये दिया ज्ञापन


शाही एवं सद्भावना पुल पर जालीदार रेलिंग लगायी जाय: राधेरमण जयसवाल

जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की उपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनन्दन सिंह को ज्ञापन देकर निम्नलिखित मांग किया। इस मौके पर श्री जायसवाल ने बताया कि जौनपुर नगर में चाइनीज मांझे से कई लोगों की दुखद मृत्यु हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। प्रशासन को जनहित से जुड़ा इस महत्वपूर्ण समस्या का ध्यान आकर्षित कराते हुये एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये ज्ञापन दिया। शाही एवं सद्भावना पुल पर लोहे की जालीदार रेलिंग लगवाने की अविलम्ब व्यवस्था किया जाय।
उपयुक्त दोनों पुल पर रेलिंग प होने से चाइनीज मांझे से दुर्घटना बहुल क्षेत्र हो गया है। विदित है कि रेलिंग लगाने से राहगीरों, गलत मानसिकता से पुल पर आने—जाने वालों की सुरक्षा और भी मजबूत हो जाएगी और चाइनीज मांझे से भी बचाव बना रहेगा एवं त्योहार के समय पुल पर सुरक्षा के लिए बार-बार बास और बल्ली से अस्थाई रेलिंग बनाने पर होने वाले सरकारी खर्च हमेशा के लिए बंद हो जायेंगे।
इसको गंभीरता को समझते हुये जालीदार रेलिंग का निर्माण अतिशीघ्र कराने का निवेदन व्यापार मण्डल ने किया, ताकि आने वाले मकर संक्रांति पर कोई अप्रिय घटना और न घटे। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केसरवानी ने बताया कि दोनों पुल पर मकर संक्रांति के दौरान चाइनीज मांझे से कई लोग घायल हो चुके हैं।
प्रशासन को स्वतः संज्ञान लेना चाहिये। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय केडिया ने उम्मीद जतायी कि प्रशासन जल्द से जल्द व्यापार मंडल की मांग पर ध्यान देगा। प्रतिनिधिमण्डल में नगर महामंत्री मुन्ना लाल अग्रहरि, मनोज साहू, कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष साहू, किराना संघ के अध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष शाहिद मंसूरी, मीडिया प्रभारी डीके अग्रहरि, यशवंत साहू, शुभम बरनवाल, गुलजारी लाल गुप्ता आदि शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत