कबाड़ की दुकान में आग से लाखोँ का नुकसान
अग्निशमन विभाग को तीन घंटे बाद मिली सफलता
आबादी के बीचो-बीच हुई घटना से नगर में मचा हाहाकार
खेतासराय, जौनपुर -नगर पंचायत खेतासराय के मध्य आबादी के बीचएक बड़े कबाड़ी की दुकान में मंगलवार की भोर में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है।
आग की लपटें इतनी भयावह थी कि पड़ोस के इलाके में धुआं धुआं फैल गया । आसपास के घरों की दीवारें और छत फट गई । पूरे नगर में हाहाकार मच गया। खबर लगते ही खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अग्निशमन विभाग की पूरी टीम को मौके पर बुलवाया । चार टीमें तीन घंटे से अधिक देर तक मशक्कत करती रही, फिर कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
खेतासराय कस्बा की जोगियाना मोहल्ला फाजिल जोगी पुत्र स्वर्गीय शमीम जोगी शाहगंज जौनपुर नेशनल हाईवे के मुख्य बाजार खेतासराय में चौधरी मार्केट के समीप
कबाड़ की बड़ी दुकान खोल रखा है । इसी दुकान में कबाड़ी ने अपना गोदाम भी बनाया है।
मंगलवार भोर में उक्त दुकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि उसे काबू में करने के लिए अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। आग लगने का मुख्य कारण अलाव तापने के लिए जलाई गई अंगीठी बताई जा रही है। जो पूरी तरह से जली नहीं थी ,वरात में वह विकराल रूप धारण कर ली।
गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गई, अन्यथा आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों को भारी नुकसान हो सकता था।
बताया जाता है कि सुबह करीब पांच बजे उक्त कबाड़ी दुकान के पड़ोसी प्रमुख व्यापारी बृजनाथ जायसवाल, राजेश जायसवाल ने कबाड़ की दुकान से आग की ऊंची लपटें उठती देखीं। उन्होंने तत्काल दुकान मालिक को इसकी सूचना दी।
क्योंकि आग की लपटे इतनी भयावह थी उनके मकान में भी पूरा धुआं धुआं भर गया । इससे वह लोग परिवार समेत सड़क पर बाहर आ गए। उन्होंने खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
सबसे पहले खुदौली स्थित अग्निशमन दल की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण स्थिति काबू में नहीं आ सकी। इसके बाद जौनपुर और बदलापुर से अतिरिक्त दमकल वाहनों को बुलाया गया। दमकलकर्मियों ने लगातार प्रयास कर करीब तीन घंटे बाद आग पर नियंत्रण पाया।
बीच आबादी में ऐसी दुकानों से बढ़ता है खतरा
खेतासराय। नगर पंचायत खेतासराय के बीच आबादी में कबाड़ के नाम पर ऐसी तमाम दुकानें चल रही है। जब कभी आग लगने की घटना होती है तो इसका असर पूरे रिहायशी इलाके में पड़ने लगता है। मंगलवार को ठीक ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात उभरकर सामने आई है कि दुकान में ठंड से बचाव के लिए जलाई गई अंगीठी को बिना पूरी तरह बुझाए ही दुकान बंद कर दी गई थी, जिससे आग लगने की आशंका है।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि ऐसे सभी दुकानदारों को चिन्हित करके उन्हें रिहायशी इलाके से बाहर गोदाम और प्रतिष्ठान खोलने के लिए कहा जाएगा। जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना ना घटित हो सके।
Comments
Post a Comment