साढ़े छह किलो चाइनीज मंझा के साथ दो गिरफ्तार

जफराबाद -स्थानीय कस्बे के शेखवाड़ा मुहल्ले से पुलिस ने दो दुकानों पर छापा मारकर साढ़े छह किलो चाईनीज मांझा बरामद किया।दोनो दुकानदारों गिरफ्तार कर लिया।

मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल मय फोर्स कस्बे के ऊक्त मुहल्ले में पहुंच गए।वहां पर दो दुकानों में छापेमारी किया।छापेमारी में साद खां पुत्र रिजवान खां की दुकान में तीन किलो 250 ग्राम तथा इतनी ही मात्रा में आबिद खां के  पुत्र स्वर्गीय उस्मान खां के दुकान से भी इतना ही चाइनीज मंझा बरामद हुआ।दोनों दुकानों के कुल साढ़े छह किलो चाइनीज मंझे को जब्त कर दोनो पर कार्यवाही करते हुए चालान भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत