हिन्दू सम्मेलन सनातन धर्म की एकता पर दिया जोर

परिवार के साथ ही हिंदू समाज का एकजुट होना आवश्य- नूतन नंदा

मछलीशहर,जौनपुर  -काशी यूनिवर्सल फाउंडेशन ट्रस्ट नगर निगम वाराणसी की डायरेक्टर श्रीमती नूतन नंदा ने कहा कि आज के
बदलते दौर में हिंदू समाज को एकजुट होकर संगठित रहना होगा। क्योंकि देश में तमाम ऐसी स्थितियां पैदा हो रही है जब अपने समाज को चिंतन करने की जरूरत पड़ने लगी है।
वह मंगलवार को नगर के एक पैलेस में आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि कोई भी परिवार समाज की सबसे मजबूत कड़ी होती है। मां परिवार को संगठित और अनुशासित करने के लिए सबसे मजबूत कड़ी के रूप में साबित होती है । अगर परिवार एक हो तो यह समाज को मजबूती मिलेगी। समाज टूटता नहीं है, ऐसे ही भारत की एकता अखंडता के लिए हिंदू समाज का एकजुट होना नितांत आवश्यक है।
अध्यक्षता कर रहे अयोध्या से चलकर आए हुए श्री रामदूतम ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष परम पूज्य संत तथा कथावाचक निर्मल शरण जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार हनुमान और विभीषण दोनों भगवान राम के अनन्य भक्त थे लेकिन सिर्फ हनुमान जी की पूजा होती है विभीषण जी की नहीं क्योंकि विभीषण ने अपने देश से देशद्रोह किया था। इसलिए हमें अपने देश से कभी भी देशद्रोह नहीं करना चाहिए।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती साधना गुप्ता व हीरालाल गौतम समाजसेवी थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश उमर वैश्य ने किया । आयोजक दुर्गेश गुप्ता बस्ती प्रमुख थे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार भोज्यवाल,बंटी मोदनवाल, संतोष उमर,रंजीत पाठक, अमित,धर्मेंद्र पटवा विष्णु, सुभाष जायसवाल डा एम पी सिंह प्रमुख रुप से शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की दिनदहाड़े हत्या, इलाके में सनसनी

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत