हत्यारों कि गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम|

खुटहन, जौनपुर। पनौली गांव में यूबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक फूलचंद्र पासवान की हत्या का राजफाश तीन दिनों तक न हो पाने से रविवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। गांव के मुख्य मार्ग पर दर्जनों महिलाओं सहित तमाम लोग जुटकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर मृतक का पुत्र विवेक जो कि गोरखपुर जिले में कांस्टेबल के पद पर तैनात है,वह भी लोगों को समझाता रहा। बाद में पहुंचे थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बहुत जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।  

हत्या के खुलासे को बनी पुलिस की पांचों टीमें असफल

घटना के खुलासे के लिए गठित पांच टीमें क्षेत्र में हर संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रहीं हैं। लेकिन तीन दिनों बाद भी नतीजा ढांक के तीन पात का रहा। रविवार को पुलिस को मृतक का एक और मोबाइल और दुकान के शटर की चाबी उसी परिषदीय विद्यालय के पास मिली है। घटना वाले दिन भी यहां से पचास मीटर दूर मृतक की पहली मोबाइल बरामद हुई थी। ग्राहक सेवा केन्द्र से स्कूल तक जाने के दो रास्ते हैं। पहला तो सड़क मार्ग,दूसरा कच्चा रास्ता जो खेतों के बीच से जाता है।दोनों रास्ते से हमलावर आगे बढ़ते तो यहां सड़क के किनारे रिहायशी घर के सीसीटीवी में वे अवश्य कैद हो जाते। पुलिस यह मानकर चल रही है कि हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान के पीछे से ही स्कूल की तरफ बढ़े होंगे। रास्ते में अलग अलग जगहों पर मोबाइलें और चाबी फेंककर चले गए। पुलिस का अनुमान है कि हत्यारे बाहर के न होकर आस पास गांव के ही हो सकते हैं। जिसको आधार मान पुलिस अब तक दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी हैं। थानाध्यक्ष राम आश्रम राय का दावा है कि बहुत जल्द कातिलों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

शीतलहर के चलते स्कूल और कॉलेज बंद, प्रशासन का बड़ा फैसला

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत