उद्योग बन्धु की बैठक में पानी सड़क प्रमुख मुद्दे उद्यमियों ने बतायी दर्जनों सम्स्यायें


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिले के विभिन्न उद्यमियों के समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। इस क्रम में रामा पालीमर्श, त्रिलोचन महोदव के प्रबन्धक द्वारा इकाई के सम्पर्क मार्ग के निर्माण हेतु अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये गये कि आगणन रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग को भेज कर कार्यवाही सुनिश्चित कराये। सीडा के उद्यमियों द्वारा सीडा में विद्युत, जल आपूर्ति, सडक तथा पार्को के सुन्दरीकरण हेतु अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सीडा प्रबन्धक को ससमय समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देश दिये गये। जनपद के त्रिलोचन महादेव में 5.00 करोड की लागत से निर्मित औद्योगिक इकाई मेसर्स जयवी फूड्स कैटिल फीड के निर्माण के लिये कच्चे माल (सीरा) हेतु जिला आबकारी विभाग से अनापत्ति हेतु अनुरोध किया है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समिति की अनुशंसा प्रदान की गयी। 
बैठक में उपायुक्त उद्योग साहब सरन रावत, आई0आईए0 के अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव, प्रदीप सिंह, अध्यक्ष, सीडा उद्यमी संघ, सीडा एवं जय प्रकाश सहायक प्रबन्धक उद्योग उपस्थित रहें। 


Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया