यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में सुधाकर सिंह अध्यक्ष, प्रमोद सिंह जिलामंत्री चुने गए

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जनपदीय कार्यकारिणी का चुनाव नगर पालिका इंटर कालेज जौनपुर में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ जिसमें सुधाकर सिंह जिलाध्यक्ष तथा प्रमोद कुमार सिंह को जिलामंत्री निर्वाचित घोषित किया गया।निवर्तमान कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने सुधाकर सिंह को अध्यक्ष एवम् प्रमोद कुमार सिंह को मंत्री  पद पर पुनः निर्वाचन का प्रस्ताव किया जिसका उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधियों ने समर्थन किया। 
परिणाम को घोषित करते हुए चुनाव अधिकारी वाराणसी मंडल मंत्री वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पचास से अधिक शाखा इकाई द्वारा व्यक्त राय के आधार पर जिला अध्यक्ष एवम् जिलामंत्री को  निर्वाचित घोषित किया गया है।एक भी प्रतिनिधि ने इस प्रस्ताव का विरोध नहीं किया।उन्होंने कहा की निर्वाचित अध्यक्ष,मंत्री को  एक सप्ताह में अपनी सम्पूर्ण कार्यकारिणी को घोषित करना है।
 इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह तथा प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह ने नयी कार्यकारिणी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर जिला कोषाध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती, संगठन मंत्री ,मनोज चौबे,प्रशांत पांडे,आलोक श्रीवास्तव,रामप्रकाश सिंह,संतोष रघुवंशी,राजेश यादव,रणंजय सिंह,धर्मेंद्र शुक्ला, सुधीर राय,  हरिश्चंद्र पांडे, प्रवीण पाण्डेय,संजय सिंह,इंद्रजीत सिंह,रविंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह  चन्द्रप्रकाश दुबे,संजय सिंह,रविंद्र नाथ , विजय सिंह,इंद्रसेन,लालबहादुर यादव,हरिमान,रामसागर सिंह,प्रदीप सिंह,संजय चौबे, शरद ,सुजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, देवेश कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार यादव, दीपक कुमार सिंह, पंकज कुमार, आलोक सिंह, अवधेश सिंह, मनीष, जयंत, अजय कुमार सिंह, विजय कुमार सरोज, वीरेंद्र कुमार ,जयशंकर सिंह, संतलाल, दिनेश चौहान, आयुष त्रिपाठी, अनिल कुमार यादव, राजकुमार सिंह, जिया लाल बिंद, अश्विनी कुमार निषाद, सभाजीत विश्वकर्मा, सौरव श्रीवास्तव,  विनय कुमार तिवारी, संतोष कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, सर्वेश सिंह, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव ,अमित सिंह, धर्मेंद्र कुमार, डॉ जी एन शाक्य, अंकित सिंह, श्याम नारायण, दिव्या सिंह, रामेश्वर गोस्वामी, सिद्धार्थ, अशोक पांडे, नरेंद्र सरोज, राजनारायण सरोज, पति राम यादव, डॉक्टर योगेंद्र बहादुर, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, ओमप्रकाश, राघवेंद्र, आलोक सिंह ,रमाकांत सिंह, प्रवीण पांडे, अशोक कुमार पांडे, कृष्ण मोहन यादव, योगेंद्र बहादुर, आशीष मिश्रा, दयाशंकर सिंह, आलोक श्रीवास्तव, राजेश यादव, चंद्र प्रकाश दुबे, अतुल यादव ,रामचंद्र यादव ,राम सागर सिंह, मौलवी राम, लाल बहादुर, दिनेश यादव, तेज बहादुर, पन्नालाल अविनाश यादव दयाशंकर यादव, सुधीर सिंह ,आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड