टैंकर रोडवेज बस के आपसी टक्कर में एक दर्जन यात्री हुए घायल




जौनपुर।  प्रयागराज जौनपुर  मार्ग पर आज थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित आनापुर गांव के मोड़ पर एक रोडवेज बस एवं टैंकर की आमने- सामने जोरदार टक्कर हो जाने से जहां डिपो की बस के परखचे उड़ गए। वहीं इस हादसे में एक महिला कांस्टेबल एवं परिचालक  सहित लगभग  एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। दुर्घटना के समय  मौके पर यात्रियों के चीख पुकार मच गई।  खबर है कि सड़क किनारे खड़ी अनियंत्रित गाड़ियां हादसे का कारण बतायी जा रही है। घायलो में सबसे अधिक जनपद कुशीनगर के यात्री थे। 
बतादे जौनपुर डिपो की बस गोरखपुर से रात लगभग 11 बजे प्रयागराज के लिए निकली। बस में 26 लोग सवार थे। दूसरे दिन सुबह  लगभग साढ़े सात बजे आनापुर मोढ़ के पास सामने से तेज गति से आ रही एक टैंकर पटरी पर खड़ी अव्यवस्थित गाड़ियों के कारण अनियंत्रित होकर डिपो की बस से जा टकराई। टक्कर इतना जोरदार था कि बस के परखचे उड़ गए। बस मेंं सवार कुशीनगर पडरौना के नरकटिया बाजार गांव के मन्नू कुमार(26) पुत्र कन्हैया गौड़ व रंजीत कुमार(22) पुत्र जय प्रकाश, कुशीनगर जिले के ही गांव व थाना कुबेर स्थान के निवासी चन्द्रभान सिंह(73) व उनकी पत्नी शकुंतला देवी(70) पुत्र परविंदर कुमार(40), कुशीनगर के ही राजू पटेल पुत्र राम मिलन पटेल, जनार्दन पुत्र नगीना पटेल, आजमगढ़ जिले के ठेकमा बरदह गांव की महिला सिपाही माया देवी जो कि फतेहपुर में तैनात है। परिचालक अरुण कुमार यादव (45) निवासी बदऊवां मड़ियाहूं, चालक धौहरजा दूबे(57) निवासी गांव उदयचंदपुर थाना केराकत, गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के निवासी शेषमणि(30) व पथरा बाजार पिपराइच निवासी प्रमोद कुमार मौर्य(40) घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सिकरारा  अरुण कुमार मिश्र व 112 नम्बर  की पुलिस सेवा सभी घायलों को इलाज हेतु मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। टैंकर का चालक फरार हो गया। पुलिस टैंकर को कब्जे में लेकर थाने लेजाकर विधिक कार्यवाही की है। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने