पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल और हुआ गिरफ्तार, उपचार जारी



जौनपुर।  थाना मछलीशहर के कौरहां गांव में  शनिवार की देर रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया विधिक कार्यवाई के साथ उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस मुठभेड़ में बदमाश द्वारा चलाई गली थाना प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगना बताया जा रहा है।
मिली खबर के अनुसार लूट के मामले में आरोपी दो बदमाशों से शनिवार की देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार, पुलिस की टीम मछलीशहर थाना क्षेत्र के कौरहा के पास जांच कर रही थी। इसी बीच दो बदमाश बाइक से बरईपार की तरफ से आ रहे थे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे। भागते समय बदमाशों ने फायरिग भी की। एक गोली मछलीशहर थानाध्यक्ष के बुलेट प्रुफ जैकेट से लगी। पुलिस ने भी जबाबी फायरिग की। मुठभेड़ हुई और बदमाश अजय निषाद उर्फ जस्टिस (34) निवासी जोगियापुर कोतवाली जौनपुर के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया। ऐसे में उसे गिफ्तार कर लिया गया। वहीं मौके से भाग रहे दूसरे बदमाश को भी दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया। मौके से बाइक, तमंचा, खोखा बरामद हुआ। सीओ अतर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया गया। पुलिस रिकार्ड के अनुसार पकड़े गए बदमाश का लम्बा अपराधिक इतिहास है। इसके उपर लगभग 25 मुकदमे दर्ज है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त