इंडिया कार्पेट एक्सपोर्ट का हुआ आगाज, 09 अक्टूबर को सीएम योगी करेंगे शुभारंभ


यूपी के भदोही जिले में बहुप्रतिक्षित अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला इंडिया कार्पेट एक्सपोर्ट का आगाज रविवार को हो गया। भारतीय कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने अनौपचारिक रूप से कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ किया। कालीन मेले में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे। उनके आगमन के मद्देनजर रविवार को कालीन मेले में दिनभर प्रशासनिक भागदौड़ बनी रही।
जिलाधिकारी गौरांग राठी और  पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते रहे। इधर, कार्पेट एक्सपो में पहले ही दिन बायरों में खासा उत्साह देखा गया। सीईपीसी के मुताबिक बायरों ने जमकर ऑर्डर दिए।  कार्पेट एक्सपो  में 272 निर्यातकों ने स्टॉल लगाया है। लगभग 65 देशों के कुल 500 से अधिक कालीन खरीदार अथवा उनके प्रतिनिधि पंजीकरण करा चुके हैं।
इन आयातकों में से कुछ चुने हुए खरीदारों को सीईपीसी अपनी ओर से होटल में रहने की व्यवस्था दे रही हैं। सभी के लिए वाराणसी के तीन होटलों में कमरे बुक किए गए हैं। मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारी मेला स्थल पर डेरा डाले हुए हैं। सीईपीसी के मुताबिक मेले में कुल 272 स्टॉल लगाए गए हैं।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के बैनर तले एक्सपो मार्ट में रविवार से इंडिया कारपेट एक्सपो का 45वां संस्करण शुरू हो गया।  इसका विधिवत शुभारंभ सोमवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। समारोह में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण के अलावा मंत्री व सीईपीसी पदाधिकारी और देश भर से भाग ले रहे कालीन निर्यातक होंगे।
 एक्सपो भारतीय हस्तनिर्मित कालीनों व अन्य फर्श कवरिंग को बढ़ावा देने के लिए हर साल लगाया जाता है। यह कार्पेट एक्सपो एशिया उपमहाद्वीप में सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन मेलों में से एक है जहां विदेशी खरीदारों को एक छत के नीचे देश में बने हस्तनिर्मित कालीनों का संग्रह मिलता है। गत कई दशक से यह कालीन मेला दुनिया भर में लोकप्रिय है। 

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार