भाजपाईयो ने शोक सभा कर स्व.लालाजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित किया



 जौनपुर। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर यहाँ जनपद में भाजपा नेताओं ने शोक सभा आयोजित कर स्व. लालाजी टंडन के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया है। इस क्रम में भाजपा के बरिष्ट नेता जगत नरायन दूबे की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में वक्ताओं ने स्व. लालाजी टंडन के निधन को राजनीति एवं समाजिक जीवन में अपूर्णीय क्षति बताते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के अति निकट रहते हुए स्व.टंडन जी ने समाज के लिए जो सेवा भाव दिखाया था वह एक मिशाल रही है। 
स्व. टंडन जी जनसंघ भाजपा में अपना पूरा जीवन गुजार दिया ऐसे लोकप्रिय सर्वप्रिय नेता विरले मिलते हैं। उनकी सामाजिक सेवायें हमेशा याद की जायेगी।  स्व. टंडन जी अपने राजनैतिक जीवन में कभी भी पद की लालसा नहीं किये थे लेकिन जमी से आसमां तक का सफर पूरा कर आज इस दुनियां को अलविदा कह दिया है। 
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। 
शोक सभा में संजय पाण्डेय,  रबी सिंह, रमेश सिंह मुन्नू, रामपाल सिंह आदि तमाम भाजपा जनो ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। 

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

अखिल भारतीय श्री कृष्ण चेतना संस्थान में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव